जय बद्री विशाल! इस बार 12 मई को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट

-नरेंद्रनगर राजदरबार में पारंपरिक तरीके से तय हुई तिथि
-सबसे पहले बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तय होती है तिथि
उदंकार न्यूज
-श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 12 मई को रविवार के दिन सुबह छह बजे खुलेंगे। वसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर में परंपरानुसार श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। चार धामों में सबसे पहले श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि ही घोषित की जाती है। वैसे, चार धाम यात्रा का शुभारंभ अक्षय तृतीया के पर्व से होता है। सबसे पहले और एक साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख भी जल्द घोषित हो जाएगी।
नरेंद्रनगर में राज दरबार में वसंत पंचमी के दिन बुधवार को महाराजा मनुजेंद्र शाह, सांसद रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की।