यूसीसी लागू करने के लिए नियमावली पर काम शुरू, कमेटी गठित

-पूर्व मुुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी में नौ सदस्य शामिल
-पारित बिल राजभवन भेजने की तैयारी, फिर राष्ट्रपति भवन जाएगा
उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने के लिए संबंधित नियमावली बनाने का काम शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। समान नागरिक संहिता का प्रारूप गठित करने वाले सदस्यों को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है।
दूसरी तरफ, विधानसभा में यूसीसी बिल पारित होने के बाद इसे अब राजभवन भेजे जाने की तैयारी है। राज्यपाल की मुहर लगने के बाद इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। दूसरी तरफ, दिल्ली में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि उत्तराखंड में यूसीसी बिल पारित हो जाने के बाद अब इस पर पूरे देश का फीडबैक प्राप्त हो पाएगा। भाजपा ने शुरू से ही पूरे देश में यूसीसी की वकालत की है।