धामी मंत्रिमंडल में समान नागरिक संहिता के मसौदे पर लगी मुहर

उदंकार न्यूज
– उत्तराखंड की धामी सरकार ने रविवार को समान नागरिक संहिता के मसौदे पर कैबिनेट की मुहर लगवा दी। स्वतंत्र भारत में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसमें यू सी सी पर कैबिनेट का निर्णय हुआ है। सोमवार से उत्तराखंड विधान सभा का सत्र देहरादून में शुरू होने जा रहा है। यूसीसी की वजह से पूरे देश की निगाहे उत्तराखंड पर टिकी हैं। यूसीसी का विधेयक 6 फरवरी को सदन में पेश किए जाने की प्रबल संभावना है।
जस्टिस देसाई की अगुवाई वाली कमेटी ने 2 फरवरी को ही यूसीसी का मसौदा सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपा था। धामी ने एलान किया था कि इसी सत्र में ये विधेयक सदन में पेश किया जाएगा। लोक सभा चुनाव से पहले धामी सरकार के इस निर्णय के दूरगामी परिणाम निकलने तय माने जा रहे हैं। माना ये जा रहा है कि उत्तराखंड के बहाने पूरे देश में यू सी सी लागू करने की राह खुल जायेगी।