महानुभावों से निवेदन-कृपया शुरू के 15 दिन न आए उत्तराखंड चार धाम की यात्रा

-दस मई से शुरू हो रही इस बार यात्रा, अब तक 18 लाख पंजीकरण
-वीवीआईपी मूवमेंट रोकने के लिए सीएस ने लिखी राज्यों को चिट्ठी
उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दस मई से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बार यात्रा को लेकर पूरे देश में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिख रहा है। यही कारण है कि अभी तक यात्रा के लिए देश भर से 18 लाख पंजीकरण कराए जा चुके हैं। राज्य सरकार इससे उत्साहित तो है, लेकिन व्यवस्था बनाने को लेकर चिंतित भी है। इसी के चलते, अब देश भर के महानुभावों से निवेदन कर दिया गया है कि वे यात्रा के शुरूआत के 15 दिन कृपया उत्तराखंड न आएं।
चार धाम यात्रा दस मई से शुरू हो रही है। दस मई को गंगोत्री यमुनोत्री के साथ ही इस बार केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल रहे हैं। इसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। सरकार का अनुमान है कि यात्रा शुरू होने के बाद एक पखवाडे़ में करीब दस लाख लोग उत्तराखंड पहुंच सकते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए ठोस कदम उठाने के लिए सरकार जुट गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से सभी राज्यों को पत्र भेजकर शुरू के 15 दिन वीवीआईपी का चार धाम का कार्यक्रम न रखने का अनुरोध किया गया है।