इस्तीफे के बाद उठा सवाल, क्या जल्द भाजपा में शामिल होंगे मनीष खंडूरी

0

-ऐन लोकसभा चुनाव से पहले खंडूरी के पलायन से कांग्रेस में गम और गुस्सा
-2019 के चुनाव सेे पहले राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस की थी ज्वाइन
उदंकार न्यूज
-गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के ऐलान से पहले ही मनीष खंडूरी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। वर्ष 2019 में वह गढ़वाल सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे, हालांकि वह चुनाव हार गए थे। राहुल गांधी ने देहरादून के एक चुनावी कार्यक्रम में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलायी थी उन्हें इस बार भी टिकट का मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेेत अन्य सभी दायित्वों से मुक्ति पा ली है। कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से लगा है। इसके बाद पार्टी में गम और गुस्से की सी स्थिति है।
अहम सवाल ये ही उभर रहा है कि क्या मनीष खंडूरी जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे। वह पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के पुत्र हैं और उनकी बहन रितु खंडूूरी भूषण वर्तमान में उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर हैं। सारी स्थितियों को देखकर राजनीतिक विश्लेषक ये ही अनुमान लगा रहे हैं कि मनीष का अगला ठिकाना भाजपा ही होगी। इधर, कांग्रेस में अब गढ़वाल सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की दावेदारी और मजबूत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *