कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम को इस्तीफा सौंपा, इस्तीफे से पहले रामपुर तिराहा में झुकाया शीश

उदंकार न्यूज
देहरादून। बजट सत्र के दौरान अपनी एक टिप्पणी से निशाने पर आए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। रविवार शाम को सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनकेे शासकीय आवास में मुलाकात करने के बाद अग्रवाल ने इस्तीफे की चिट्ठी उन्हें सौंप दी।
इससे पहले, अपने निवास पर बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में अग्रवाल ने उत्तराखंड आंदोलन में अपने योगदान की चर्चा की। साथ ही, कहा कि वह हमेशा उत्तराखंड के हितों के लिए काम करेंगे। उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। इसलिए वह इस्तीफा देने जा रहे हैं। अग्रवाल ने रविवार दोपहर रामपुर तिराहा पहुंचकर शहीद स्थल पर शहीदों को नमन भी किया था। अग्रवाल के पास वित्त, शहरी विकास, आवास और संसदीय कार्य जैसे अहम मंत्रालय थे।