हरिद्वार में 29 मार्च से सनातन संस्कृति पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे उद्घाटन

उदंकार न्यूज
देहरादून। देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं देव भूमि विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 29 एवं 30 मार्च को सनातन संस्कृति पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हरिद्वार में आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों एवं संस्कृति प्रेमियों द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन सचिव एवं आईआईटी रुड़की के पूर्व आचार्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति का परिचय, स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु कार्य योजना, पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण, एक भारत श्रेष्ठ भारत के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना जैसे विषयों पर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।
देवभूमि विकास संस्थान के सचिव सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इन सत्रों के अलावा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से एक विशेष सत्र समापन समारोह से पूर्व आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर जगमोहन सिंह राणा करेंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि भारत सरकार के जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके होंगे। समापन सत्र के पश्चात गंगा आरती होगी, जिसमें विश्व शांति, समरसता, विश्व बंधुत्व, स्वस्थ एवं प्रसन्न समाज की कामना की जाएगी।