दर्दनाक: पोकलैंड मशीन ऑपरेटर ने की युवक की हत्या
उदंकार न्यूज
देहरादून। पौड़ी जिले में देर रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। गुमखाल-सतपुली मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य में जुटी पोकलेन मशीन के ऑपरेटर ने एक युवक की मशीन से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पौड़ी सीओ त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि हाईवे पर मल्ली सतपुली के पास शनिवार की रात अपने दोस्त के साथ सफर कर रहे सुमन देवरानी निवासी डांडामंडी दुगड्डा और पोकलैंड मशीन चालक प्रवीन सिंह की सड़क से मलबा हटाने और सड़क को खोलने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। जिस पर चालक ने सुमन पर मशीन के अगले हिस्से (बक्केट) से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए कोटद्वार भेज दिया है। सीओ ने बताया कि मामले में सुमन के दोस्त रजनीश जुयाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक प्रवीन सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चली लोग रात में ही मौके पर पहुंचे। रविवार की सुबह भी घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया और नेशनल हाईवे पर मल्ली सतपुली के पास जाम लगाया। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सीओ को एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें बाहरी लोगों के सत्यापन और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की सहित अन्य मांगे भी की।