बादल फटने से उत्तरकाशी के धराली में भारी तबाही, जान-माल के भारी नुकसान की आशंका, चार की मौत की पुष्टि, राहत और बचाव कार्य शुरू

उदंकार न्यूज
देहरादून। बादल फटने से उत्तरकाशी के धराली में भारी तबाही हुई है। जान-माल के भारी नुकसान की आशंका है। प्रारंभिक खबरों में चार लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। हालांकि घटना का विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल पाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर उत्तराखंड लौट रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन सेना की मदद से राहत और बचाव कार्य में जुट गया है।
धराली के पास आज अपराह्न बादल फटा, जिससे क्षीर गंगा में बाढ़ आ गई। देखते ही देखते उसने आधे धराली बाजार को अपनी चपेट में ले लिया और तमाम होटल, घर बाढ़ के पानी में बह गए। घरों, होटलों में मलबा घुस आया। डीएम प्रशांत आर्य सूचना पाकर घटनास्थल को रवाना हो गए।