22 को उत्तराखंड के कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी

-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के मद्देनजर निर्णय
-केंद्र सरकार पहले ही आधे दिन की छुट्टी कर चुकी है
उदंकार न्यूज
-अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए उत्तराखंड भी केंद्र सरकार के बताए रास्ते पर चला है। 22 जनवरी को आधे दिन यानी ढाई बजे अपराह्न तक की कार्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है।

केंद्र सरकार पहले ही अपने सभी कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी कर चुकी है। हालांकि उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने इस दिन पूरे दिन की छुट्टी घोषित की है। माना जा रहा था कि उत्तराखंड सरकार भी पूरे दिन की छुट्टी घोषित करेगी, लेकिन आधे दिन की छुट्टी ही दी गई है। अलबत्ता, सभी स्कूल कॉलेजों में पूरे दिन का अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव दीपेेंद्र चौधरी की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।