लोक सभा चुनावः अब सबकी निगाहें पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार सीट पर

-पूर्व सीएम निशंक और तीरथ के टिकट कटेंगे या बचेंगे, अहम सवाल
-उम्मीदवार फाइनल होने से तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा को बढ़त
उदंकार न्यूज
-लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो चुके मैदान के बीच भाजपा ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करके मनोवैज्ञानिक बढ़त ले ली है। अब सबकी निगाहें पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार सीट पर जाकर टिक गई है, जहां पर दो पूर्व सीएम डा रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत के टिकट का फैसला होना बाकी है। टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल सीट पर भाजपा हाईकमान ने निवर्तमान सांसदों महारानी राज्यलक्ष्मी शाह, अजय टम्टा और अजय भट्ट पर फिर से दांव खेला है।

जिस एंटी इनकमबेंसी की बात को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि भाजपा पुराने चेहरों को शायद ही तरजीह दे, वो बात टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर खासतौर पर कमजोर साबित हुई है। तीन बार सांसद रह चुकी राज्यलक्ष्मी शाह और दो बार के सांसद अजय टम्टा को रिपीट करने के भाजपा के निर्णय ने सीट को चैंकाया है। यह बात पूर्व सीएम डा रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थकों को भी दिलासा दे रही है, जो हरिद्वार सीट से दो बार के सांसद हैं और जिनके टिकट पर अभी फैसला नहीं किया गया है। इन स्थितियों के बीच, एक बार के सांसद और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। भाजपा के कद्दावर नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत और अनिल बलूनी की मजबूत दावेदारी से भी पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार सीट पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है।