हरिद्वार सीट पर दिग्गजों के साथ आने से भाजपा और मजबूत, विरोधियों में हलचल

0

-हरिदास व सुबोध को भाजपा से जोड़ने में काम आई त्रिवेंद्र की इमेज
-झबरेेड़ा और भगवानपुर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को मिली ताकत
उदंकार न्यूज
– अभी तक विरोधियों को भाजपा ज्वाइन कराने का जो अभियान गढ़वाल व टिहरी संसदीय क्षेत्रों में चल रहा था, वह अब हरिद्वार संसदीय क्षेत्र पहुंच गया है। दो दिन के ही भीतर हरिदास व सुबोध राकेश जैसे प्रभावशाली नेताओं को साधकर भाजपा ने हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में विरोधियों पर अपना दबाव और बढ़ा दिया है। दोनों नेताओं के बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने का एक बड़ा कारण पूर्व मुख्यमंत्री व इस सीट पर पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की इमेज और मजबूत स्थिति को माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही भाजपा ने गढ़वाल व टिहरी संसदीय क्षेत्र में दूसरी पार्टी के दिग्गजों को अपने साथ जोड़ने का अभियान शुरू कर दिया था। नतीजतन, पूर्व काबीना मंत्री व पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी, शैलेंद्र सिंह रावत, विजयपाल सजवाण, डा धन सिंह नेगी, मालचंद्र, महावीर रांगड़ के अलावा गढ़वाल सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मनीष खंडूरी जैसे कई नेता भाजपाई हो गए। दूसरी पार्टी के दिग्गजों को भाजपा से जोड़ने का अभियान अब हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में तेजी पकड़ रहा है, जिससे भाजपा विरोधियों में हलचल मच गई है।

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत झबरेड़ा विधानसभा सीट पर व्यापक जनाधार रखने वाले हरिदास का भाजपा के साथ आ जाने काफी मायने रखता है, क्योंकि वह इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। जहां तक सुबोध राकेश का सवाल है, वह भले ही विधायकी का चुनाव नहीं जीत पाए हैं, लेकिन भगवानपुर विधानसभा सीट पर दो बार दमदारी से अपनी भाभी व कांग्रेस नेत्री ममता राकेश के खिलाफ उन्होंने चुनाव लड़ा है। झबरेड़ा व भगवानपुर दोनों ही सीटों पर इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा की यहां ताकत काफी बढ़ गई है। दोनों नेताओं को लंबे समय से अपने पाले में लाने का भाजपा प्रयास कर रही थी, लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। इस काम में अब जो सफलता मिली है, उसमें भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की इमेज ने पार्टी की बड़ी मदद की है। इसके अलावा, पहले दिन से इस संसदीय चुनाव में भाजपा व उसकेे प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिह रावत की स्थिति को बेहद मजबूत माना जा रहा है। इस आंकलन ने भी दोनों नेताओं की भाजपा में ज्वाइनिंग को आसान बनाया। सूत्रोें के अनुसार, आने वाले दिनों में अन्य दलों से तमाम लोगों की भाजपा में ज्वाइनिंग संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *