मलिन बस्ती, भू-जल और यूसीसी पर धामी कैबिनेट ने लिया अहम फैसला

उदंकार न्यूज
-धामी कैबिनेट ने मलिन बस्ती, भूजल और यूसीसी पर अहम फैसले किए है। प्रदेश की 582 मलिन बस्तियोें को संरक्षण देने के लिए अध्यादेश लाने का निर्णय लिया है। न्यायालय ने नगर निकाय व अन्य सरकारी जमीन पर काबिज इन बस्तियों के अवैध कब्जे को हटाने के लिए कहा था। इस पर सरकार दो बार पूर्व में तीन-तीन साल के लिए अध्यादेश लाई थी। अब तीसरी बात तीन साल के लिए अध्यादेश लाया गया है।
दूसरी तरफ, सरकार ने कृषि कार्यों से इतर इस्तेमाल किए जा रहे भूजल पर टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। एक दिसंबर से यह व्यवस्था लागू होगी। सिंचाई विभाग को इस संबंध में नियमावली बनाने के लिए कहा गया है। बैठक में समान नागरिक संहिता की नियमावली के प्रारूप को परीक्षण के लिए विधायी विभाग के पास भेजने का निर्णय लिया गया।