केदारनाथ उपचुनाव का दंगलः कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

उदंकार न्यूज
-केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। प्रभारी कुुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मत्री प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत, मत्री प्रसाद नैथानी, शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत लगभग सभी प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
कांग्रेस ने केदारनाथ सीट पर पूर्व विधायक मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। विधायक शैलारानी रावत के निधन की वजह से यह सीट खाली हुई है, जिस पर 20 नवंबर को उपचुनाव कराया जा रहा है। चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को घोषित होगा।