अच्छी खबरः 14 राजकीय महाविद्यालयों को मिले प्राचार्य, शासनादेश जारी

0

उदंकार न्यूज
देहरादून।
प्रदेश के 14 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को स्थायी प्राचार्य मिल गये है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। पदोन्नत प्राचार्यों को शीघ्र ही नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों को स्नातक स्तर पर रिक्त प्राचार्यों के पदों पर पदोन्नति को कहा गया ह
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्नातक स्तर के 14 प्राचार्यों की पदोन्नति देकर उन्हें पीजी कालेजों का प्राचार्य बनाया गया है। इन सभी प्राचार्यों के पदोन्नति आदेश शासन स्तर से जारी कर दिए गये हैं। इन्हें शीघ्र ही नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देने के निर्देश भी दिए गये हैं। डॉ रावत ने कहा कि प्राचार्यों द्वारा पदोन्नति का परित्याग करने पर फोरगो नियमावली के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के महाविद्यालयों में गुणवत्ता और शिक्षण व्यवस्था को सुचारु और सुदृढ़ करने हेतु शिक्षकों, कार्मिकों सहित प्राचार्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार लगातार सकरात्मक प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *