राज्यपाल के अभिभाषण के साथ उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, विपक्ष का हंगामा, बहिर्गमन

उदंकार न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड का बजट सत्र मंगलवार 18 फरवरी को राज्यपाल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। राज्यपाल ने यूसीसी, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन समेत कई विषयों पर अभिभाषण दिया। इसके साथ ही, कई अन्य विषयों पर राज्य सरकार के स्तर पर किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया और उपलब्धियों को गिनाया।
इस मौके पर विपक्षी विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया। विपक्षी विधायकों ने सदन से बर्हिगमन भी किया। कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड में न्याय और सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की। कार्य मंत्रणा समिति ने उत्तराखंड के बजट सत्र के दौरान 20 फरवरी तक के लिए कार्यवाही के बिंदु तय किए हैं। राज्य सरकार 20 फरवरी को बजट सदन में पेश करेगी।