महिला सशक्तिकरण योजनाओं की परफॉरमेंस आडिट होः सीएस

उदंकार न्यूज
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के परफॉरमेंस ऑडिट के निर्देश दिए हैं। सीएस ने योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं की जानकारी तलब की है। दूरस्थ क्षेत्रों में भी महिलाओं एवं बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता प्रोत्साहन हेतु आंगनबाड़ियों के माध्यम से सैनेटरी नैपकिन के वितरण की कार्ययोजना के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए हैं
सीएस ने योजनाओं के लक्षित वर्ग पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर योजनाओं के गुणवत्ता में सुधार करते हुए रिमॉडयूलेशन के निर्देश दिए हैं। सीएस ने सचिव स्तर पर इन योजनाओं के रिमॉडयूलेशन के ड्राफ्ट पर कार्य करने की जिम्मेदारी तय की है। लक्षित वर्ग को योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने को लेकर सीएस ने योजनाओं के प्रभाव मूल्यांकन की हिदायत दी है।