वसंतोत्सव पर राज्यपाल ने किया ‘गार्गी नारी शक्ति’ चैटबॉट का अनावरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमा रंग

उदंकार न्यूज
देहरादून। वसंतोत्सव के दूसरे दिन राजभवन देहरादून में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैटबॉट ‘गार्गी नारी शक्ति’ का अनावरण किया। इस चैटबॉट के माध्यम से महिलाएं तकनीकी का उपयोग कर कानूनी सहायता, करियर परामर्श, वित्तीय साक्षरता, सुरक्षा उपायों और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हमारी मातृ शक्ति इस चैटबॉट का उपयोग कर तकनीकी रूप से और सशक्त बनेंगी। उन्होंने इस चैटबॉट को तैयार करने वाले सिद्धार्थ माधव और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। वसंतोत्सव के सायंकालीन कार्यक्रमों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें सदानंद विश्वास के कथक धरोहर दल द्वारा विशेष शिव त्रिपुण्ड कथक प्रस्तुति और उप्रेती बहनों, ज्योति और नीरजा उप्रेती की मनमोहक प्रस्तुति शामिल रही। इन मनमोहक प्रस्तुतियों का उपस्थित दर्शकों ने खूब आनंद लिया।