दून विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रथम मेरिट लिस्ट जारी

0


उदंकार न्यूज
देहरादून। दून विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 जुलाई को घोषित किया था। इस परिणाम के आधार पर अब विश्वविद्यालय ने विभिन्न स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रथम मेरिट लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।
प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेरिट सूची में स्थान मिला है। जिन अभ्यर्थियों का नाम इस प्रथम मेरिट लिस्ट में है, वे 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025 के बीच संबंधित विभाग में जाकर दस्तावेजों के सत्यापन और शुल्क भुगतान के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रवेश की इस प्रक्रिया के बाद जिन विषयों में सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके लिए दूसरी मेरिट लिस्ट या वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। ऐसे में जिन विद्यार्थियों का नाम प्रथम सूची में नहीं है, उनसे अनुरोध है कि वे लगातार दून विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.doonuniversity.ac.in) देखते रहें, ताकि आगामी सूचना से अवगत रहें।
प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन भुगतान प्रणाली (UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से संचालित किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वेबसाइट पर पूर्व में प्रकाशित प्रवेश परीक्षा परिणाम को मेरिट लिस्ट नहीं माना जाए, बल्कि अब विषयवार मेरिट लिस्ट तैयार कर ली गई है और प्रवेश केवल उसी के आधार पर होगा।
प्रो. डंगवाल ने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि मेरिट लिस्ट में अपना नाम सुनिश्चित करने के बाद ही प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय आएं। विश्वविद्यालय परिसर में प्रत्येक विषय के लिए संबंधित कार्यालय निर्धारित किए गए हैं, जहाँ प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। इसके अतिरिक्त, मुख्य प्रवेश द्वार पर एक सहायता डेस्क की भी व्यवस्था की जाएगी, जो विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को यह जानकारी देगी कि किस विभाग में जाना है और प्रवेश प्रक्रिया कैसे पूरी करनी है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए आश्वस्त किया है कि प्रवेश प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *