गुरुवार को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे बाबा केदार के कपाट

0

उदंकार न्यूज
देहरादून । श्री केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार 23 अक्टूबर, 2025 को प्रात साढ़े आठ बजे धार्मिक परंपराओं के अनुसार शीतकाल हेतु बंद कर दिए जाएंगे । कपाट बंद होने की प्रक्रिया गुरुवार सुबह चार बजे से प्रारंभ हो जाएगी। जिला प्रशासन और संबंधित संस्थाओं ने कपाट बंदी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
कपाट बंद होने के पश्चात बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। यह यात्रा प्रथम पड़ाव रामपुर और द्वितीय पड़ाव गुप्तकाशी से होते हुए ऊखीमठ पहुंचेगी। वहां बाबा केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया जाएगा।
कपाट बंद होने के उपरांत पूरी शीतकालीन अवधि में बाबा केदारनाथ जी की पूजा-अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ स्थित गद्दी स्थल में नियमित रूप से होगी । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में इस वर्ष रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु केदार धाम पहुंचे हैं। लगभग 17 लाख 39 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *