उत्तराखंड चार धाम यात्राः तीन धामों के खुले कपाट, अब श्री बद्रीनाथ का इंतजार

-12 मई को सुबह छह बजे खुलने जा रहे हैं श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट
-अक्षय तृतीया पर खुले श्री केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट
उदंकार न्यूज
-अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। इस बार श्रीकेदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट एक साथ खुले हैं, जबकि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई को सुबह छह बजे से खुलने जा रहे हैं। इस बार भी यात्रा को लेकर देश भर के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण से साफ है कि चार धाम यात्रा के प्रति लोेगों में किस कदर उत्साह है।

इन स्थितियों के बीच, धामी सरकार की सबसे बड़ी चिंता भीड़ प्रबंधन को लेकर है। सरकार अपनी ओर से हर एहतियाती उपाय सुनिश्चित कर रही है, लेकिन फिर भी धामों तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का दबाव बहुत ज्यादा है। श्री केदारनाथ धाम में कपाटोद्घाटन के मौके पर 30 हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने एक नया रिकार्ड बनाया है। सरकार चार धामों में यात्रियों की संख्या को सीमित करने के फैसले पर आगे बढ़ने की कोशिश में है, लेकिन तीर्थ पुरोहितों से लेकर स्थानीय व्यवसासी इसके खिलाफ है। ऐसे में सरकार बीच के किसी रास्ते को तलाश रही है।