पहाड़ पर नव वर्ष का इंतजारः सर्दी भारी, पर मुश्किल बर्फबारी

उदंकार न्यूज
-वर्ष 2023 की विदाई और वर्ष 2024 के आगमन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नए वर्ष की इंतजारी में लोग पलक पांवडे़ बिछाए हुए हैं। पहाड़ पर पहुंचकर नए वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी है, लेकिन सबसे बड़ा जो आकर्षण ऐसे मौके पर माना जाता है, उसके यानी बर्फबारी के आसार कम नजर आ रहे हैं। नए साल बर्फबारी की संभावना बहुत कम है, लेकिन सर्दी का सितम जारी रहना तय
नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक उत्तराखंड के उन सभी स्थानों पर पहुंच चुके हैं, जिन्हें पर्यटकों की पसंदीदा जगह के तौर पर जाना जाता है। क्या मसूरी, क्या नैनीताल, हर्षिल, औली, सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों से फुल हो चुके हैं। पहाड़ का विहंगम नजारा उन्हें हर बार की तरह आकर्षित कर रहा है, लेकिन इंतजार बर्फ पड़ने का है। पर्यटकों की उम्मीद को झटका दे रहा है मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जो पूरी मजबूती से कह रहा है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को बर्फबारी होने की न के बराबर संभावना है। अब यह पर्यटकों को ही तय करना है कि बगैर बर्फ के वह अपने जश्न को किस तरह शानदार और जानदार बनाते हैं।