उत्तराखंड चार धाम यात्राः मिलावटखोेरों पर सरकार की नजर, अभियान जारी

0

-325 दुकानों का निरीक्षण, 155 सैंपल जांच को भेजे, छह पर मुकदमा
-खाद्य विभाग का कार्बाइड युक्त फलों को लेकर भी अभियान शुरू
उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के बीच मिलावटखोरों पर सरकार की नजर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीमों का गठन कर यात्रा मार्गों पर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में बेची जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच की जा रही है।
इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि अभियान में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में अभियान चलाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि विभाग की टीम अब तक 325 दुकानों का निरीक्षण कर चुकी है। इसमें 155 नमूने संदिग्ध पाये गये जिनको जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मानको के अनुरूप नहीं आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अभी तक मिलावटी सामान व खाद्य पदार्थ बेचने वाले छह दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन अन्य दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *