धामी साबित हुए भाजपा के असल स्टार प्रचारक, 60 दिन में 204 कार्यक्रम किए

-उत्तराखंड में तो प्रचार किया ही, दस राज्यों में भी गए सीएम
-समान नागरिक संहिता लागू करके मिली है खास पहचान
उदंकार न्यूज
-लोकसभा चुनाव अब निबट ही चुके हैं और सबकी निगाहें चुनाव परिणामोें पर टिक गई हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार केे लिए 60 दिन निकाले और 204 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भी थे, तो राज्य से बाहर यूपी, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, तेलंगाना जैसे करीब दस राज्यों में आयोजित किए गए थे।
इन चुनाव कार्यक्रमों में शिरकत करके सीएम पुष्कर सिंह धामी भाजपा के असल स्टार प्रचारक साबित हुए हैं। दरअसल, समान नागरिक संहिता को उत्तराखंड में सबसे पहले लागू करके धामी को देशव्यापी सुर्खियां हासिल हुई हैं। इसका लाभ चुनावी कार्यक्रमों में भाजपा को दिखा। धामी के चुनाव कार्यक्रमों को अच्छा रिस्पांस मिला।