भैया दूज के दिन विधिविधान से बंद हुए केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट

उदंकार न्यूज
-भैया दूज के दिन रविवार को बाबा केदारनाथ और मां यमुनोत्री धाम के के कपाट बंद हो गए। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कपाटबंदी के बाद बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर गई। दूसरी तरफ, मां यमुनोत्री की डोली खरसाली रवाना हो गई।
रविवार सुबह साढे़ आठ बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान से बंद हो गए। दूसरी तरफ, यमुनोत्री धाम के कपाट अपराह्न 12 बजकर पांच मिनट पर बंद कर दिए गए।