दो मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि के अवसर पर निर्धारित हुई तिथि

उदंकार न्यूज
देहरादून। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुलेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में विद्वान आचार्याें ने कपाट खुलने की तिथि तय की। दो मई को सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। इस बार की चार धाम यात्रा का श्रीगणेश 30 अप्रैल को हो रहा है। इस दिन अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खोलना तय हुआ है।