अब उत्तराखंडी एकता का वर्षों पुराना गीत लेकर सामने आई अजय दीवान की जोड़ी

उदंकार न्यूज
देहरादून। लोक संगीत की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध अजय-दीवान की जोड़ी एक बार फिर सामने है। इस बार ये जोड़ी सत्तर के दशक के उस गीत को लेकर आई है, जो स्वर्गीय शिव प्रसाद पोखरियाल ने लिखा और गाया था। तब के जमाने में रेडियो पर यह गीत अक्सर सुनाई दे जाता था।
भाइयों की एकता पर जोर देने वाले इस गीत में मामूली बदलाव कर अजय-दीवान ने इसे उत्तराखंडी एकता का गीत बना दिया है। गीत में संगीत संयोजन का काम रंजीत सिंह ने किया है।