लोस चुनावः हरिद्वार में त्रिवेंद्र, तो गढ़वाल सीट पर बलूनी पर खेला भाजपा ने दांव

-उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशी हो गए घोषित
-हरिद्वार और नैैनीताल सीट पर प्रत्याशियों को लेकर अटकी है कांग्रेस
उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड की हरिद्वार और गढ़वाल लोक सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से टिकट दिया गया है, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी गढ़वाल सीट पर पार्टी के प्रत्याशी होंगे। उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो चुके हैं।
भाजपा ने टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल सीटों पर प्रत्याशियों की पहले ही घोषणा कर दी थी। इन तीनों ही सीटों पर पार्टी ने अपने सिटिंग एमपी राज्य माला लक्ष्मी शाह, अजय टम्टा और अजय भट्ट को टिकट दिया है। हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर पेंच फंसा था, लेकिन आखिर में भाजपा ने अपने दोनों सिटिंग एमपी और पूर्व सीएम डा रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत का टिकट काट दिया और नए चेहरों को मौका दिया है।

दूसरी तरफ, कांग्रेस की बात करें, तो अब निगाहें हरिद्वार और नैनीताल सीटों पर जाकर टिक गई है, जहां पर पार्टी प्रत्याशियों को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पाई है। पार्टी की पहली सूची में गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया गया है।