पूर्व सीएस डा एसएस संधू को उच्चस्तरीय कमेटी ने चुनाव आयुक्त चुना

उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव डा एसएस संधू को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी केे लिए चुन लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने चुनाव आयुक्तों के दो रिक्त पदो ंके लिए डा एसएस संधू और एक अन्य रिटायर्ड आईएएस अफसर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी
डा संधू पिछले साल मुख्य सचिव पद से रिटायर हो गए थे, लेकिन उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए सरकार ने उनका कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया था। इसी साल 31 जनवरी को उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। इसके बाद, उनका चयन दिल्ली में लोकायुक्त के सचिव पद पर हो गया था। डा संधू 1988 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं।