अजय टम्टा पर अब बड़ा दायित्व, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों को देनी होगी गति

0

-खंडूरी के बाद टम्टा ऐसे नेता, जिन्हेें मिला है यह मंत्रालय
-मोेदी मंत्रिमंडल में दूसरी बार जगह बनाने वाले पहले नेता
उदंकार न्यूज
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में अजय टम्टा को महत्वपूर्ण दायित्व देकर उत्तराखंड की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा को सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है। उन्हें काबीना मत्री नितिन गड़करी के साथ काम करने का मौका मिला है, जिन्होंने अपने कामकाज से अलग छाप छोड़ी है। अब टम्टा के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि वह किस तरह से उत्तराखंड के हित में मंत्रालय से संबंधित कार्यों को जमीन पर उतारते हैं।
टम्टा को अपने मंत्रिमंडल में मोदी ने दोबारा अवसर दिया है। वर्ष 2014 में भी टम्टा को मोदी मंत्रिमंडल में कपड़ा राज्यमंत्री बतौर काम करने का मौका मिला था। एक आम धारणा ये बनती जा रही थी कि मोदी मंत्रिमंडल में जिसने एक बार काम कर लिया, उसे दूसरी बार मौका नहीं मिला। मगर टम्टा के मामले में ये धारणा टूट गई है। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में इस विभाग के काबीना मंत्री के तौर मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने शानदार काम किया था। हालांकि टम्टा इस विभाग में काबीना मंत्री नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन पर उत्तराखंड के हित में खंडूरी की तरह ही बेहतरीन काम करने का दबाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *