नैनीताल में सीएम धामी की सुबह की सैर, चाय बनाई, खेेल में आजमाया हाथ

उदंकार न्यूज
-सीएम पुष्कर सिंह धामी सरोवर नगरी नैनीताल के प्रवास के दौरान लोगों से संवाद बनाने के लिए अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने सुबह की सैर करते हुए लोगों से संपर्क किया। चाय की दुकान में रूककर अपने हाथों से अदरक कूटकर चाय में बनाने में सहयोग किया। चाय की दुकान पर खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत की। उनसे पूछा कि उत्तराखंड में सुशासन और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में और क्या कदम उठाए जा सकते है
इसी बीच मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद सीएम ने बीपी पांडेय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मरीजों से मुलाकात की। उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार के निर्देश दिए।