सीएम की कुर्सी पर धामी के पूरे हुए तीन वर्ष, यूसीसी ने दिलाई खास पहचान

उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को राज्य में सत्ता की बागडोर संभालते हुए तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। हालांकि तीन वर्ष का यह सफर उन्होंने अपने दो कार्यकाल में पूरा किया है। वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद वह सीएम नियुक्त हुए, जबकि चुनाव से पहले के छह महीने के कार्यकाल में भी उन्होंने राज्य की बागडोर संभाली थी। इन तीन वर्ष के कार्यकाल में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) ने उन्हें पूरे देश में एक अलग पहचान दिलाई। स्वतंत्र भारत के इतिहास में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बना, जिसने अपने यहां यूसीसी को लागू किया।
धामी ने सबसे पहले चार जुलाई 2021 को उत्तराखंड के सीएम के रूप में पदभार संभाला था। उत्तराखंड में भाजपा ने उनके चेहरे पर वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और प्रचंड जीत हासिल की थी। उत्तराखंड में यह इतिहास भी बना कि कोई सत्तारूढ़ दल चुनाव में लगातार जीत कर सत्ता पर काबिज हो गया। हालांकि वह खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे, लेकिन भाजपा नेतृत्व का उन पर भरोसा कम नहीं हुआ और उन्हें ही सीएम बनाया गया। बाद में वह उन्होंने चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए।