पहाड़ से मैदान तक बारिश से हर तरफ हाहाकार, अलर्ट मोड पर सरकार

उदंकार न्यूज
-बारिश से हर तरफ आफत बरस रही है पहाड़ हों या फिर मैदान। बरसता पानी हर जगह परेशानी का सबब बन रहा है। इन स्थितियों के बीच, सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद जगह-जगह जाकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं और जरूरी निर्देश अफसरों को दे रहे हैं। इस क्रम में सीएम ने मंगलवार को हल्द्वानी में गौला नदी से हुए भू-कटाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग को गौला नदी के 500 मीटर भाग में चैनलाइजेशन, वायर क्रेट और सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
सीएम ने डीएम नैनीताल को निर्देश दिए कि हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भू-कटाव से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों को लेकर ठोस नीति बनाकर कार्य किये जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन स्तर जो भी वित्तीय स्वीकृति की आवश्यकता होगी, उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।